श्रावण की तृतीय सोमवारी पर हजारों शिवभक्त करेंगे गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक, सूर्य मंदिर समिति ने भेजा टैंकर, विधायक पूर्णिमा साहू ने दी शुभकामनाएं

SHARE:

जमशेदपुर।
श्रावण माह की तृतीय सोमवारी (28 जुलाई) को जमशेदपुर में आयोजित होने वाली भव्य सामूहिक जलाभिषेक यात्रा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा के तत्वावधान में आयोजित इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए उत्तरवाहिनी गंगा (सुल्तानगंज) से पवित्र गंगाजल लाने हेतु विशेष टैंकर को गुरुवार को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रवाना किया गया।इस विशेष अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने पूजा-अर्चना कर टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

27 जुलाई को पहुंचेगा गंगाजल, 28 को होगी ऐतिहासिक जलाभिषेक यात्रा

टैंकर 27 जुलाई को सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर जमशेदपुर पहुंचेगा। इसके अगले दिन यानी 28 जुलाई को, यह पावन जल लेकर एक शोभा यात्रा बारीडीह हरि मंदिर मैदान से शुरू होगी, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त भाग लेंगे।
यात्रा का समापन सूर्यधाम स्थित शिवालय में होगा, जहां श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का विधिवत गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे।

विधायक पूर्णिमा साहू ने की आयोजन की सराहना

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा,

“गंगाजल हमारे सनातन धर्म में पवित्रता, श्रद्धा और ऊर्जा का प्रतीक है। सूर्य मंदिर समिति जिस भक्ति भाव से यह आयोजन करती है, वह समाज में एकता और सेवा का अनुपम उदाहरण है।”
उन्होंने श्रद्धालुओं से इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने की अपील भी की।

सूर्य मंदिर समिति कर रही है बड़े स्तर पर तैयारी

सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष की जलाभिषेक यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों शिवभक्त मिलकर बाबा भोलेनाथ को पावन गंगाजल अर्पित करेंगे, जो पुण्य, भक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा।”

प्रचार वाहन को किया गया रवाना

जलाभिषेक यात्रा की जानकारी और प्रचार के लिए सूर्य मंदिर समिति ने एक सुसज्जित प्रचार वाहन को भी रवाना किया। इस वाहन में बैनर, साउंड सिस्टम और भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों को यात्रा की तिथि, स्थान और समय की सूचना दी जा रही है।
यह वाहन शहर के विभिन्न इलाकों, खासकर बस्तियों में जाकर लोगों को आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है।

इस धार्मिक आयोजन में सूर्य मंदिर समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

अखिलेश चौधरी (महासचिव), सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, बंटी अग्रवाल, बोलटू सरकार, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, खेमलाल चौधरी, राकेश सिंह, विकास शर्मा, तजिंदर सिंह जॉनी, गोबु घोष, सतीश सिंह, राजा सिंह, रानी ठाकुर, रमेश तिवारी, पीयूष, माही व अन्य।