जमशेदपुर, 15 जुलाई:
सावन के पवित्र महीने और आगामी रक्षाबंधन के अवसर पर जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो महत्वपूर्ण पहल की है।
डाक विभाग द्वारा प्रधान डाकघर सहित अन्य उपडाकघरों में गंगोत्री से प्राप्त शुद्ध गंगाजल की बिक्री के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। यह गंगाजल मात्र 30 रुपये में उपलब्ध है, जिसे श्रद्धालु सावन के विशेष स्नान, पूजा और जलाभिषेक के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इसी के साथ राखी का त्योहार नजदीक आने को देखते हुए डाक विभाग ने वॉटरप्रूफ राखी लिफाफों की बिक्री भी प्रारंभ कर दी है। इन विशेष लिफाफों की कीमत मात्र 10 रुपये रखी गई है, जिससे भाई-बहन अपने प्रेम का प्रतीक सुरक्षित तरीके से एक-दूसरे तक पहुँचा सकें।
राखी की डाक बुकिंग और वितरण को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी वितरण क्षेत्रों के डाकियों को निर्देशित किया गया है कि राखी समय पर वितरित हो, इसके लिए रविवार को भी डाकघर खोले जाएंगे और वितरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
डाक विभाग की यह पहल न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी बन रही है।
