समर्थकों ने धूमधाम और सेवा भाव के साथ मनाया गणेश सिंह का जन्मदिन

SHARE:

Jamshedpur : भाजपा नेता गणेश सिंह का जन्मदिन इस बार केवल उत्सव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे सामाजिक सरोकार से भी जोड़ा गया। उनके समर्थकों ने बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाने के साथ-साथ गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।

कार्यक्रम में समर्थकों ने चावल, दाल, अनाज और अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित कर यह संदेश दिया कि असली खुशी वही है जिसे समाज के कमजोर तबके के साथ साझा किया जाए। इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।

गरीब और असहाय परिवारों ने खाद्य सामग्री पाकर संतोष व्यक्त किया और समर्थकों के इस कार्य के लिए आभार जताया। जन्मदिन के मौके पर आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।

आयोजन से साफ हो गया कि खुशी बांटने से ही बढ़ती है और इससे समाज में उम्मीद और विश्वास की नई किरण जगाई जा सकती है।

Leave a Comment