बारीनगर पंचायत भवन में गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

SHARE:

Jamshedpur : टेल्को स्थित बारीनगर पंचायत भवन (उत्तरी घोड़ाबांधा) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित रहे। सभी ने गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने गांधीजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मोहनदास करमचंद्र गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार का नाम हैं। ऐसे महापुरुष धरती पर कभी-कभी जन्म लेते हैं और युगों तक प्रेरणा स्रोत बने रहते हैं।”

उपमुखिया आलमताज़ ने कहा कि सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले महात्मा गांधी को दुनिया हमेशा याद रखेगी। भारत की आजादी दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।

इसके अलावा पंचायत सचिव जितेंद्र भगत, मुखिया छोटा टुडू और मो. शाहजहां दारा ने भी गांधी जी के व्यक्तित्व और विचारों पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में मो. शरीफ, जुलेखा खातून, रजिया परवीन, फरीदुद्दीन खान (सन्नी), मो. नासिर, नासरीन परवीन, मो. तौसीफ, मो. आफताब, मो. शकूर, मो. मुस्तफा, मो. मंसूर, मो. सामिल, मो. कलाम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment