गम्हरिया, 7 अगस्त:
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत वाल्मीकि नगर क्षेत्र में एक किराए के मकान में एक व्यक्ति को निर्वस्त्र और अर्धचेतन अवस्था में पाया गया। व्यक्ति के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहर सेवन या किसी प्रकार की चिकित्सकीय आपात स्थिति की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू कर व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।
व्यक्ति की पहचान घाटशिला निवासी निरंजन प्रसाद के रूप में हुई
पुलिस द्वारा की गई त्वरित जांच में व्यक्ति की पहचान निरंजन प्रसाद के रूप में हुई है, जो घाटशिला क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वह किसी निजी कंपनी में ठेका मजदूरी का कार्य करता है और पिछले कुछ समय से गम्हरिया में किराए के मकान में रह रहा था।निरंजन प्रसाद को जब एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। चिकित्सकों की टीम उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ सेवन किया था या किसी अन्य वजह से उसकी हालत बिगड़ी।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
गम्हरिया पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मकान मालिक और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर विचार कर रही है, जिसमें आत्महत्या का प्रयास, नशा सेवन या किसी तरह की आपराधिक साजिश शामिल हो सकती है।फिलहाल निरंजन प्रसाद चिकित्सकीय निगरानी में है और पुलिस द्वारा घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं।