जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो डेनिस टूल्स रूम के समीप सोमवार शाम करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी अपनी इनोवा कार से कार्यालय से लौट रही थीं, तभी NL01AC5971 नंबर की टेलर ने उनकी गाड़ी को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में सीडीपीओ, उनके चालक हेमंत साहू और कार्यालय कर्मी दिनेश राम गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन देरी होने के कारण तीनों घायलों को परिजनों द्वारा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। इस दौरान मौके से गुजर रहे गम्हरिया अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और सड़क पर लगे जाम को हटवाया।

चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों के सिर में चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है और उपचार जारी है। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके से टेलर को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कुछ लोग शोर मचाकर मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंचल अधिकारी के बॉडीगार्ड ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रशासन द्वारा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है और चालक से पूछताछ की जा रही है कि यह लापरवाही से हुई दुर्घटना थी या वाहन की तकनीकी खराबी की वजह से।
