25 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, आठ दिनों तक चलेगा धार्मिक

SHARE:

जमशेदपुर, सोनारी। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आगामी 25 जुलाई 2025 से आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा को लेकर सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है। यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीयन का कार्य जोरों पर चल रहा है। शिवभक्त हाथों में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के पोस्टर लेकर “बोल बम” के नारे लगाते हुए पंजीयन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।

पंजीयन “पहले आओ, पहले पाओ” की तर्ज पर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी कहीं अधिक देखी जा रही है। केवल 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के श्रद्धालुओं का ही पंजीयन किया जा रहा है।

इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह भूतनाथ मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर समिति की ओर से उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। विकास सिंह ने बताया कि यात्रा 25 जुलाई, शुक्रवार से शुरू होकर आठ दिन तक चलेगी। लगभग 1000 कांवरिया ट्रेन, छोटी गाड़ियों और बसों के माध्यम से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे।

सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर शिवभक्त पैदल यात्रा करते हुए बाबा नगरी (बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर) जाएंगे। रास्ते में श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए धर्मशालाओं के साथ-साथ अस्थायी टेंट की व्यवस्था की गई है। सभी पड़ावों पर नाश्ता, दोपहर और रात में निरामिष भोजन की समुचित व्यवस्था होगी।

विकास सिंह ने पंजीयन करा रहे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान टॉर्च, प्लास्टिक की चादर और कपड़े का थैला साथ ले जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक संख्या में पंजीयन कर रही हैं, और जिस कार्य में महिलाएं आगे आती हैं वह कार्य सहज रूप से सफल होता है — और यह तो स्वयं बाबा बैद्यनाथ का कार्य है।”

आज के आयोजन में प्रमुख रूप से: विकास सिंह, आशुतोष सिंह, कृष्णा सिंह, अरविंद महतो, राजेश पांडे, सुनील सिंह मास्टर, विनोद सिंह, अरविंद मिश्रा, हरिया दादा, नंद जी सिंह, पप्पू वर्मा, शिव शंकर यादव, कमल दुबे, हेमंत सिंह, मनीष सिंह, अरूप दत्त समेत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

झारखंड से बड़ी प्रतिनिधि टीम भाग लेगी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, मास्टर्स एसोसिएशन की बैठक में हुए अहम निर्णय बैठक में दस जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, दिसंबर में ग्रेट झारखंड रन और स्टेट चैंपियनशिप का लक्ष्य 2000 प्रतिभागियों का