टीम एक सेवा संस्था द्वारा दुम्मा बॉर्डर पर कांवरियों के लिए भव्य सेवा शिविर, सैकड़ों श्रद्धालु ले रहे लाभ

SHARE:

दुम्मा/जमशेदपुर।
श्रावण माह में शिवभक्तों की कांवर यात्रा को सफल और सहज बनाने हेतु टीम एक सेवा संस्था द्वारा इस वर्ष भी झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित दुम्मा बॉर्डर कांवरिया पथ में भव्य नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। हर वर्ष की भांति इस बार भी संस्था ने पूरी निष्ठा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कांवरियों की सेवा में खुद को समर्पित किया है।शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा, “शिवभक्तों की सेवा करना, स्वयं भगवान शिव की सेवा करने के बराबर है। यह कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।”

शिविर में हर दिन सैकड़ों कांवरियों को शुद्ध पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, विश्राम, ऊर्जा वर्धक पेय पदार्थ और अन्य बुनियादी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। यात्रा की थकान और कठिनाई को दूर करने के उद्देश्य से लगाए गए इस शिविर में श्रद्धालुओं को अत्यंत सुकून और राहत मिल रही है।

संस्था के अध्यक्ष सह संयोजक अजय कुमार ने बताया कि “टीम एक सेवा संस्था बीते कई वर्षों से इस सेवा कार्य को पूरी श्रद्धा और सामाजिक भावना से करती आ रही है। हमारा उद्देश्य किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि धर्म, समाज और संस्कृति के प्रति जिम्मेदारी के भाव से सेवा करना है।”सेवा शिविर की इस पहल को कई सामाजिक संगठनों और नेताओं ने सराहा। झारखंड जदयू के प्रदेश सचिव बेनी माधव झा, सतीश दास, ओंकार यादव और सुमीत सिंह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिविर का दौरा कर टीम एक सेवा संस्था की पहल की खुलकर प्रशंसा की।

अजय कुमार ने यह भी जानकारी दी कि “संस्था इस सेवा शिविर को आगे और भी व्यापक स्वरूप में आयोजित करेगी ताकि अधिक से अधिक कांवरियों को लाभ पहुंचाया जा सके।”शिविर में सेवा दे रहे हेमंत कुमार, अनंत सिंह, कुंती भारती, विजय पांडे, ममता वाजपेयी, मनोज कुमार जैसे अनेक समर्पित सदस्य अपनी-अपनी भूमिकाओं में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।