कोल्हान मिथिला समाज के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुए कुणाल षाड़ंगी

SHARE:

Aditypur : कोल्हान मिथिला समाज द्वारा रविवार को आदित्यपुर-2 रोड नंबर 14 स्थित श्रीराम मंदिर सामुदायिक भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवी पहल में एजे डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक एवं झामुमो नेता कुणाल षाड़ंगी, एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक झा अविचल एवं आईएमए के सचिव डॉ. सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का मिथिला की पारंपरिक ‘लाल पाग’ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने कोल्हान मिथिला समाज के इस प्रयास को जनसेवा की दिशा में सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि “यह शिविर उन लोगों के लिए राहत का कार्य करेगा, जो सरकारी चिकित्सा व्यवस्था तक नहीं पहुंच पाते।”

शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग, नेत्र, मधुमेह, स्त्री रोग एवं सामान्य रोगों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई।
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख चिकित्सकों की टीम में शामिल थे:

डॉ. जगदीश लोहिया

डॉ. आलोक रंजन महतो

डॉ. राजीव शर्मा

डॉ. जीएन शर्मा

डॉ. अक्षय कीर्ति

एएसजी हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम


शिविर को सफल बनाने में कोल्हान मिथिला समाज के अध्यक्ष विपिन चंद्र झा, संयोजक शिवचंद्र झा सहित अनिल झा, पंकज राय, आकाश चंद्र झा, अमर कुमार झा, गोपाल जी चौधरी, देवेंद्र झा, संजीव झा, चंदन झा, विवेकानंद झा, अमित चौधरी, नवीन कुंवर और मिथिलेश झा ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

Leave a Comment

और पढ़ें