Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं के शिलान्यास पट्ट न लगाए जाने और हटाए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने किया।
शिलापट्ट हटाने पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा
प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रशासन पर पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता को नीचा दिखाने की साजिश का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नगर विकास, आवास विभाग एवं विधायक निधि से स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास बन्ना गुप्ता ने विधिवत रूप से किया था, लेकिन अब उन शिलापट्टों को या तो लगाया ही नहीं गया या हटा दिया गया है।
आदर्श आचार संहिता बनी अड़चन, कार्य अधूरे
जिलाध्यक्ष ने बताया कि कई योजनाएं जैसे सड़क चौड़ीकरण, नागरिक सुविधाओं में सुधार आदि का कार्य प्रारंभ होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, जिससे ये काम अधूरे रह गए। अब कार्य दोबारा शुरू हुआ है, लेकिन शिलापट्टों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
वर्तमान विधायक के दबाव में काम कर रही एजेंसियां: कांग्रेस
कांग्रेस का आरोप है कि कार्यकारी एजेंसियां वर्तमान विधायक के दबाव में आकर पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता के नाम वाले शिलापट्टों को हटाने का काम कर रही हैं। इससे न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बल्कि आम नागरिकों में भी गहरा आक्रोश है।
उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन, मांगी न्यायिक जांच
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त की अनुपस्थिति में उप-विकास आयुक्त को यह पत्र सौंपा गया। उप-विकास आयुक्त ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कांग्रेस की चेतावनी: सड़क पर उतरने को होंगे मजबूर
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शिलापट्ट पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता के नाम से कार्यस्थल पर स्थापित नहीं किए गए तो कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन में शामिल रहे प्रमुख नेता
इस प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेताओं और प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया, जिनमें आनन्द बिहारी दुबे, राकेश कुमार तिवारी, के के शुक्ला, खगेनचन्द्र महतो, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, डॉ. परितोष सिंह, मनोज झा, संजय तिवारी, बिजय यादव, रीता शर्मा, अशोक सिंह सहित कई कांग्रेसजन शामिल थे।
