Jamshedpur : शनिवार को जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े पूर्व छात्र नेताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन एक भावनात्मक और स्मृतियों से भरा अवसर रहा, जहां पुराने छात्र नेताओं ने कॉलेज जीवन की यादें ताजा कीं और वर्तमान छात्र राजनीति की स्थिति पर गंभीर चिंतन किया।
पूर्व छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान समय में छात्र राजनीति लगभग थम-सी गई है, जिसके कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे हैं। छात्रों को अपनी बात कहने के लिए अब कोई मजबूत मंच नहीं दिखाई देता, जिससे उनकी परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।
इस मौके पर मौजूद सभी पूर्व छात्र नेताओं ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। उनका मानना है कि शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रहित की जो परंपरा पहले रही है, वह भले ही कुछ कमज़ोर हुई हो, लेकिन यदि मिलकर प्रयास किया जाए तो उसे पुनः स्थापित किया जा सकता है।
मिलन समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), एनएसयूआई (NSUI), संयुक्त छात्र संघ, झारखंड छात्र मोर्चा समेत कई छात्र संगठनों से जुड़े पूर्व नेता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय प्रतिभागियों में डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय, रविरंजन सिंह चंदेल, परविंदर सिंह, आशुतोष सिंह, सोनू सिंह, फिरोज खान, राजेश सिंह, आशुतोष पाण्डेय, गौतम दुबे, उमेश शुक्ला, प्रताप यादव, महिंदर यादव, सुरिंदर, रोशन सिंह, करण सिंह, महेश साहू, जावेद, और विद्यानंद जैसे नाम शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह आह्वान किया कि छात्र राजनीति को पुनः जीवंत किया जाए, ताकि शिक्षा संस्थानों में नेतृत्व, जवाबदेही और छात्र-संवाद की संस्कृति विकसित हो सके।
