जमशेदपुर: खेल के क्षेत्र में भविष्य संवार रहे शहर के युवा खिलाड़ियों के सामने अब फिटनेस एक गंभीर चुनौती बनकर उभर रही है, जो उनके प्रदर्शन को सीधे प्रभावित कर रही है। इसी समस्या से निपटने के लिए अब खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपिस्ट की विशेषज्ञ टीम फिटनेस के प्रति जागरूक करेगी और उन्हें व्यावहारिक टिप्स भी देगी।

साकची स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली से आए प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. शांतनु ने बताया कि उनकी टीम देशभर में अरविंद चावला के नेतृत्व में खिलाड़ियों की मदद के लिए काम कर रही है। इस टीम में जमशेदपुर के डॉ. गौतम भारती और डॉ. हिमांशु शेखर को भी शामिल किया गया है, जो स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम फिलहाल जूनियर फुटबॉल लीग, जमशेदपुर में सक्रिय है और वहां युवा खिलाड़ियों को निरंतर फिजियोथेरेपिस्ट व चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है।

“फिटनेस से बनता है खेल में आत्मविश्वास और श्रेष्ठता” – डॉ. गौतम भारती
डॉ. गौतम भारती ने कहा कि बेहतर फिटनेस खिलाड़ियों को चोटों से बचाने, प्रदर्शन को निखारने और प्रतियोगिता में दीर्घकालिक सफलता दिलाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि फिट खिलाड़ी आवश्यक सहनशक्ति, शक्ति, लचीलापन और गति विकसित कर पाते हैं। वहीं, डॉ. हिमांशु शेखर ने कहा कि फिटनेस न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक आत्मबल को भी बढ़ाता है, जिससे खिलाड़ी दबाव में भी संतुलित प्रदर्शन कर सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ. शांतनु, डॉ. गौतम भारती, डॉ. हिमांशु शेखर और अरविंद चावला मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में जमशेदपुर में नियमित रूप से फिटनेस वर्कशॉप और ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा।
