गोलमुरी में मामूली विवाद ने लिया खतरनाक मोड़, घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

SHARE:

जमशेदपुर। शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शांत मोहल्ले में बुधवार देर रात गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। मामूली कहासुनी के बाद आपसी रंजिश में दोस्तों ने ही एक घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित किरण कौर ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह उनके भाई का कुछ दोस्तों के साथ विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर देर रात वही युवक उनके घर के बाहर पहुंचे और चिल्लाते हुए फायरिंग करने लगे। इस दौरान मोहल्ले के लोग जब घरों से बाहर निकले तो आरोपित वहां से फरार हो गए।



सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की तलाशी के दौरान चार खोखा बरामद किया। पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। संदिग्धों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें