जमशेदपुर, 11 मई 2025: पाकिस्तान की आतंकवाद समर्थक गतिविधियों और हालिया आतंकी हमलों के खिलाफ देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने शनिवार को एकजुट होकर पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात कही और भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व व्यक्त किया।

परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव और महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने स्पष्ट कहा कि यदि युद्ध की घोषणा होती है, तो भारतीय सेना को केवल पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) ही नहीं, बल्कि रावलपिंडी तक तिरंगा फहराकर पाकिस्तान को पूरी तरह सबक सिखाना चाहिए।बैठक में ‘भारत माता की जय’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के जयघोष के साथ सभा का आरंभ हुआ। वक्ताओं ने कहा कि “2014 के बाद का भारत अब आतंकियों और उनके संरक्षकों से डरता नहीं, बल्कि उन्हें घर में घुसकर मारता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने निर्णायक सैन्य नीति अपनाई है।”

परिषद ने दावा किया कि भारत अब मिसाइलों और तकनीक के मामले में पाकिस्तान से कई गुना आगे है और अगर पूरी ताकत से जवाब दिया जाए, तो “पाकिस्तान को मच्छर की तरह मसल देना कोई बड़ी बात नहीं।” पूर्व सैनिकों ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में एकजुटता की भावना है, और यह समय है जब देश को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एक स्वर में सेना के साथ खड़ा होना चाहिए।
बैठक संयोजक सुखविंदर सिंह, सह संयोजक एस.के. सिंह, धन्यवाद ज्ञापन अनुपम शर्मा ने दिया। बैठक में प्रवीण कुमार पांडे, हरिराम पांडे, मनोज कुमार सिंह, विकास कुमार, गौतम लाल, सत्य प्रकाश, विश्वजीत, किशोर प्रसाद, नवीन सिन्हा, धीरज कुमार, आर.के. शर्मा, बिरजू कुमार, हवलदार अजय तिवारी, दीपक शर्मा समेत दर्जनों पूर्व सैनिक शामिल हुए।
