Jamshedpur :जमशेदपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने जुगसलाई थाना पुलिस द्वारा सेना के जवान हवलदार सूरज राय के साथ कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ माननीय उपायुक्त (DC) और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने सेना जवान की तत्काल रिहाई और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सांसद प्रतिनिधि भी रहे मौजूद, पूर्व सैनिकों ने किया विरोध
इस विरोध प्रदर्शन में माननीय सांसद प्रतिनिधि संजीव जी भी शामिल हुए। पूर्व सैनिकों ने एकजुट होकर जमशेदपुर जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी शहर का दौरा करने पहुंचे।
जिला प्रशासन का आश्वासन – सेना की गरिमा बनी रहेगी
जिला प्रशासन ने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि इस घटना की गहन जांच की जाएगी और किसी भी सैनिक के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। प्रशासन ने कहा कि सैनिकों की गरिमा की रक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।
पूर्व सैनिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति
इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड के प्रांतीय महामंत्री सिद्धनाथ सिंह, उपाध्यक्ष राजेश के. पांडे, जमशेदपुर जिला अध्यक्ष विनय यादव, जिलामहामंत्री जितेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही, सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सैनिकों के सम्मान की रक्षा की मांग की।
