Jamshedpur : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार की शाम 6:30 बजे से गोलमुरी स्थित केरला समाजम स्कूल के ऑडिटोरियम में संपन्न होगा।
देश के लिए बलिदान देने वालों को समर्पित शाम
कार्यक्रम में सेना के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सेवानिवृत्त सैनिक, और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर तीनों सेनाओं के शहीदों और वीर जवानों की वीरांगनाओं (सैनिक परिवार की महिलाओं) को सम्मानित किया जाएगा।
भावनात्मक प्रस्तुति: “ऑपरेशन सिंदूर”
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में देशभक्ति गीतों के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक भावनात्मक नाट्य मंचन किया जाएगा, जो युवाओं के मन में राष्ट्रप्रेम और सैनिकों के बलिदान के प्रति सम्मान की भावना को प्रबल करेगा।
सम्मान और संकल्प का अवसर
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना, साथ ही सैनिकों के परिवारों के सम्मान और योगदान को समाज के सामने लाना है। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और परिषद इस आयोजन को स्मरणीय और प्रेरणादायक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है।
