ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर डीसी ने दिए दिशा-निर्देश, नोडल पदाधिकारी व राजनैतिक प्रतिनिधि रहे मौजूद

SHARE:


जमशेदपुर, 15 जुलाई 2025
पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को कीताडीह स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा, निगरानी और रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्था की समीक्षा करना था।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ तौर पर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेयरहाउस की सुरक्षा और संचालन में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की निरंतर जांच, नियमित रिपोर्टिंग तथा पारदर्शिता पर विशेष बल दिया।

इस मौके पर राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी (EVM-VVPAT) एवं मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के उप सचिव श्री देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाएं अद्यतन, सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संचालित की जाएं, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर आम जनता का भरोसा बना रहे।

Leave a Comment