एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस से महिला यात्री का शव बरामद, हृदयगति रुकने की आशंका

SHARE:

Jamshedpur : टाटानगर रेल पुलिस ने शनिवार की सुबह एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस के एक एसी कोच से महिला यात्री का शव बरामद किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला की मौत हृदयगति रुकने से हुई मानी जा रही है। शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

महिला यात्री की पहचान पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला महुलिया निवासी अंजली मार्डी (31) के रूप में की गई है। अंजली शादीशुदा थी और वह आंध्र प्रदेश में काम करने गई थी। काम पूरा कर लौटते समय उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और इसी कारण उनकी मौत हुई।

रेल पुलिस ने शव मिलने के बाद आसपास के यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। अभी तक परिजन मौके पर नहीं पहुंचे हैं; पुलिस उनका इंतजार कर रही है। परिजनों के आने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा संभव होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें