बरहरवा: संगठन सृजन कार्यक्रम 2025 के तहत सोमवार को निशा मैरिज हॉल, बरहरवा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश और जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और बूथ स्तर तक सक्रियता को बढ़ावा देना था। उधर बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने की, जबकि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के उप नेता प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शमशेर आलम और पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष केदार पासवान, झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इसके साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र की पांच पंचायतों आहुतग्राम, महाराजपुर, हरिहरा, श्रीकुंड और बटाईल के कमिटी, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष भी इस बैठक में उपस्थित रहे। जहां इस मौके पर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से संगठन की जड़ मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ताओं में है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संगठन की मजबूती के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने की जरूरत पर बल दिया। उधर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हर बूथ, पंचायत और नगर स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से ही संगठन मजबूत होगा। जहां उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी के साथ संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शमशेर आलम और पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष केदार पासवान ने भी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। इस बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन सृजन अभियान 2025 को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी समय में कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत बनकर अनेक वर्गों तक अपनी पहुंच और प्रभाव बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन में एकता, जागरूकता और अनुशासन को बढ़ावा देना था, ताकि पार्टी आगामी वर्षों में और भी अधिक प्रभावी बन सके। उधर कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर कमल आर्य, मो. नसरुद्दीन, गुलाम रब्बानी, अशोक दास, रंजीत टुडू, अनुकूल मिश्रा, मुफक्कर हुसैन, रैसुल आलम, भोलानाथ महतो, शहनवाज नासिर, नेहाल अख्तर, अनंत लाल भगत, दिलदार आलम, मनोज घोष, शरिक रब्बानी सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां यह बैठक कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है, जिसमें सभी ने पार्टी के संगठनात्मक विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है।
