electricity pole demand जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अंसार खान ने एपीजे अब्दुल कलाम हाई स्कूल के पास नीचे लटके बिजली के तारों की शिकायत के बाद जमशेदपुर के कालका नगर का दौरा किया और नई बिजली लाइन के साथ शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

SHARE:





पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि अंसार खान रविवार को कालका नगर रोड नंबर 6 स्थित बस्ती में पहुंचे। स्थानीय समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील के बुलावे पर पहुंचे अंसार खान को बताया गया कि बस्ती स्थित ए.पी.जे. ए. कलाम हाई स्कूल के समीप बिजली के तार खतरनाक ढंग से नीचे झुके हुए हैं। इससे स्कूल के बच्चों और मोहल्लेवासियों के लिए किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील ने बताया कि यहां तत्काल एक नए बिजली पोल की आवश्यकता है, जिससे तारों को ऊंचा कर सुरक्षित किया जा सके। बस्तीवासियों ने भी इस समस्या को गंभीर बताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।

अंसार खान ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज रविवार होने के कारण विद्युत कार्यालय बंद है, लेकिन सोमवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इंशाल्लाह जल्द से जल्द नया बिजली पोल लगवाया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

इस मौके पर समाजसेवी अफरोज शकील के साथ मोहम्मद ताहिर हुसैन, तंजील अहमद, संजय देव शर्मा, नौशाद खान, रिंकू शर्मा, मोनू चौहान, मोहम्मद शारीक, मोहम्मद रिजवान, जमशेद आलम और शहाबुद्दीन सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें