जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल, साकची के जर्जर मेडिसिन वार्ड की छत गिरने से घायल हुई सरायकेला-खरसावां की वृद्ध महिला रेणुका देवी की शनिवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

घटना 3 मई 2025 को दोपहर लगभग 3:20 बजे की है, जब एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड की छत अचानक गिर गई थी। हादसे के तुरंत बाद मलबे से तीन लोगों के शव निकाले गए थे। मृतकों की पहचान लुकास साइमन तिर्की (61), डेविड जॉनसन (70), और श्रीचंद तांती (50) के रूप में हुई थी|

रेणुका देवी (72), जो अपने पुत्र श्रीचंद तांती से मिलने अस्पताल आई थीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तत्काल टीएमएच भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया है।
हादसे में एक अन्य घायल सुनील कुमार (48), ट्रैफिक कॉलोनी परसुडीह के निवासी हैं, जिनका इलाज फिलहाल एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद डालसा जमशेदपुर के पीएलवी नागेन्द्र कुमार द्वारा मृतकों व घायलों के परिजनों को सहायता पहुंचाई गई। उन्होंने अस्पताल की कागजी प्रक्रिया, शवों के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।