जमशेदपुर, 25 जुलाई 2025 —
डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर देश की सेवा में समर्पित रहने वाले पूर्व नौसैनिक सुशील कुमार सिंह को भारतीय थल सेना की पूर्वी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी (PVSM, UYSM, AVSM, SM) द्वारा प्रशस्ति मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह जनरल वाई एस अहलावत (AVSM, YSM, SM), मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, ब्रिगेडियर राजकुमार, और कर्नल मानस कुंडू जैसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों, शहीद परिवारों और समाज के जरूरतमंदों की सेवा में सुशील कुमार सिंह की अग्रणी भूमिका को देखते हुए कोल्हान के सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह ने उनके नाम की अनुशंसा की थी। जिसे स्वीकृति मिलने पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी ने कहा –
“एक फौजी रिटायरमेंट के बाद सिर्फ वर्दी उतारता है, उसका जज्बा और समर्पण कभी सेवानिवृत्त नहीं होता।”
इस सम्मान से न केवल जमशेदपुर, बल्कि पूरे कोल्हान क्षेत्र के पूर्व सैनिकों में गर्व और प्रेरणा का संचार हुआ है।
सुशील कुमार सिंह ने सम्मान को सैनिक साथियों और सिविल समाज के सहयोगियों को समर्पित किया और कहा –
“टीम वर्क के बिना कोई कार्य संभव नहीं, यह सम्मान हम सबका है।”
यह आयोजन साबित करता है कि भारतीय सेना अपने जवानों को जीवनभर याद रखती है और समाज सेवा में उनकी भूमिका को सम्मान देती है।
