डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा जमशेदपुर ने संगोष्ठी का किया आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा— राष्ट्रभक्ति, विचारधारा और बलिदान की प्रतीक हैं डॉ. मुखर्जी

SHARE:



जमशेदपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान विचारक और प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, जमशेदपुर महानगर की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविवार को साकची स्थित जैन भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर भाजपा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय एवं प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद बिद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, प्रदेश सह संयोजक जटाशंकर पांडे सहित कई वरीय नेता मौजूद रहे।

डॉ. मुखर्जी का जीवन – एक प्रेरणा स्रोत: बालमुकुंद सहाय

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता बालमुकुंद सहाय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, विचारधारा और बलिदान की मिसाल है। उन्होंने धारा 370 को हटाने की वर्षों पहले वकालत की थी और कश्मीर से परमिट सिस्टम हटाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

उन्होंने कहा कि 1953 में बिना परमिट जम्मू-कश्मीर प्रवेश करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया और 23 जून को रहस्यमयी परिस्थितियों में उनका निधन हो गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को साकार करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया है।

सांसद महतो और विधायक पूर्णिमा साहू ने डॉ. मुखर्जी के योगदान को सराहा

सांसद बिद्युत वरण महतो ने डॉ. मुखर्जी को भारत की औद्योगिक क्रांति का अग्रदूत बताया। उन्होंने कहा कि चितरंजन लोको फैक्ट्री, सिंदरी खाद कारखाना, हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री जैसे उपक्रमों की स्थापना कर उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी।

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि बंगभूमि से जन्मे डॉ. मुखर्जी ने ‘एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ की संकल्पना दी और अपने सर्वोच्च बलिदान से राष्ट्र को एकता का संदेश दिया।

अन्य वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को बताया प्रेरणास्रोत

प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने डॉ. मुखर्जी की बौद्धिक प्रतिभा को याद करते हुए कहा कि मात्र 33 वर्ष की उम्र में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बनना उनकी विलक्षणता को दर्शाता है।
प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रीय एकता की बुनियाद है और आज की पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम संचालन एवं सहभागिता

संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह ने की।
जिला महामंत्री संजीव सिंह ने मंच का संचालन किया, जबकि अनिल मोदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, मनोज सिंह, नीरज सिंह, कल्याणी शरण, कुसुम पूर्ति, रमेश हांसदा, विजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, संजय सिंह, रानी ठाकुर, लीना चौधरी, मनोज सिंह, रॉकी सिंह समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

झारखंड से बड़ी प्रतिनिधि टीम भाग लेगी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, मास्टर्स एसोसिएशन की बैठक में हुए अहम निर्णय बैठक में दस जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, दिसंबर में ग्रेट झारखंड रन और स्टेट चैंपियनशिप का लक्ष्य 2000 प्रतिभागियों का