Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति, ननद और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दुष्कर्म के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला दर्ज कराया है। न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी।
पीड़िता जीनत रहमान ने शिकायत में अपने पति मोहम्मद फिरोज जहांगीर, ननद शाहिला जहांगीर और ससुर ख्वाजा मोईनुद्दीन जहांगीर पर शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 13 जनवरी 2013 को हुई थी और तब से ही उसे ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ी। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे कई बार मारने और जलाने की कोशिश की, यहां तक कि उसे घर में बंद कर भूखा-प्यासा रखा गया।
ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
पीड़िता ने सबसे गंभीर आरोप अपने ससुर ख्वाजा मोईनुद्दीन जहांगीर पर लगाए हैं। उसने बताया कि 20 जनवरी 2025 को उसके ससुर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस घटना के बाद पीड़िता अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई। जब उसने यह बात परिवार को बताई तो आरोपियों ने पीड़िता के परिवार को धमकाया और गाली-गलौज की।
समाज के हस्तक्षेप के बाद भी जारी रहा उत्पीड़न
पीड़िता ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को समाज के कुछ गणमान्य लोगों ने हस्तक्षेप कर उसे ससुराल वापस भेजा। लेकिन वहां पहुंचते ही उसके पति और ससुर ने फिर से मारपीट की और उसे घसीटते हुए मायके छोड़ आए। इस दौरान पीड़िता के भाई शारिक रहमान और भाभी तानिया खान के साथ भी मारपीट की गई, जिससे उन्हें गर्दन और सिर में गंभीर चोटें आईं।
पीड़िता ने घटना से संबंधित मेडिकल रिपोर्ट और इलाज के दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। उसका कहना है कि उसने पहले भी कपाली थाना और इमारत-ए-शरिया में कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हर बार समझौते के बाद भी उत्पीड़न जारी रहा। अब उसने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत, जांच जारी
इस मामले में उलीडीह थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आवश्यक जांच एवं कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सभी सबूतों और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
