साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मजहर टोला निवासी युवक को गुरुवार को सड़क के किनारे घूम रहे आवारा कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उधर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार के द्वारा इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि मजहर टोला निवासी विनय सिंह के पुत्र आनंद सिंह पशुपालन विभाग की तरफ से जा रहा था इसी बीच पशुपालन विभाग के पास सड़क के आवारा कुत्ते ने उस पर अचानक से हमला कर काट लिया। जहां घायल युवक आनंद सिंह के दाहिने पैर को जख्मी कर दिया जिसे सदर अस्पताल में डॉक्टर ने रैबीज का टीके लगवाया। उधर शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों के काटे जाने के कारण लोग परेशान है लेकिन इन आवारा व पागल किस्म के कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर परिषद कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिसके कारण आम लोग डर के माहौल में जी रहे हैं।
