समर्पण संस्था ने डॉक्टर्स डे पर ENT विशेषज्ञ डॉ. प्रीति पांडेय को किया सम्मानित

SHARE:

Jamshedpur  : डॉक्टर्स डे के अवसर पर सामाजिक संस्था समर्पण की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल, खासमहल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नाक, कान एवं गला (ईएनटी) की विशेषज्ञ डॉ. प्रीति पांडेय को पौधा, अंगवस्त्र और मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना ने डॉक्टरों को समाज के लिए समर्पित वह स्तंभ बताया, जिनके योगदान को शब्दों में समेटना कठिन है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस दिवस को चिकित्सा पेशेवरों के समर्पण और त्याग को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी जीवित रखते हैं।

इस अवसर पर डॉ. प्रीति पांडेय ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जरूरतमंद मरीजों को यथासंभव नि:शुल्क इलाज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में समर्पण संस्था के सदस्य मनीषा शर्मा, श्रवण, सोनू, सूरज, गौतम सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें