सिंहभूम डाक मंडल में मंथन कार्यक्रम, उत्कृष्ट कर्मियों को मिला सम्मान

SHARE:

जमशेदपुर।
सिंहभूम डाक मंडल द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में “मंथन कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी वरीय डाकपाल, डाकपाल, उपडाकपाल और शाखा डाकपाल शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर. वी. चौधरी, निदेशक डाक सेवाएं, झारखंड परिमंडल तथा विशिष्ट अतिथि श्री अमित कुमार, उप मंडलीय प्रबंधक (डाक जीवन बीमा), झारखंड परिमंडल मौजूद रहे।

अतिथियों का स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुति

वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत पौधा भेंट कर किया, वहीं उप डाक अधीक्षक सुधीर कुमार ने भी पौधा देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय के छात्र श्री महाली ने गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रेरणादायक संबोधन

मुख्य अतिथि श्री आर. वी. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “आज के प्रतिस्पर्धी दौर में हर कर्मचारी को निरंतर मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। यही सफलता का मंत्र है।” उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कर्मचारियों को प्रेरित किया।

उत्कृष्ट कर्मियों को मिला सम्मान

इस अवसर पर 9 जुलाई को आयोजित महालोगिन दिवस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 विभागीय कर्मियों, ग्रामीण डाक सेवकों और डायरेक्ट एजेंटों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कर्मचारियों का उत्साह और मनोबल और अधिक बढ़ा।

मतदाता पहचान पत्र वितरण और नई पहल

कार्यक्रम में यह भी तय किया गया कि राज्य सरकार के करार के तहत मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) वितरण कार्य को सही और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
साथ ही, आगामी 24 सितंबर को महालोगिन डे को सफल बनाने के लिए “जितना वेतन उतना इंसेंटिव” का नारा दिया गया और कर्मचारियों से बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया गया।

समापन और सम्मान

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री आर. वी. चौधरी और विशिष्ट अतिथि श्री अमित कुमार को साल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और सामूहिक ऊर्जा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।


Leave a Comment