साहिबगंज: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को आवासीय बालक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र भवन का निरीक्षण किया गया। जहां निरीक्षण के दौरान भवन की जर्जर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने मरम्मती कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है, अतः इसकी मूलभूत संरचना, सुरक्षा एवं सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके उपरांत उपायुक्त श्री सती द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा का भी निरीक्षण किया गया। जहां निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों की स्थिति, छात्र छात्राओं की उपस्थिति तथा आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। वही विद्यालयों की व्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त ने गहरी चिंता प्रकट की और संबंधित पदाधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने एवं भवनों के रखरखाव पर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष मुख्य रूप से मौजूद थे।
