जमशेदपुर, 13 अगस्त 2025 (बुधवार) – ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यातायात जांच में अनियमितताओं को दूर करने और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई।
कन्हैया सिंह ने कहा कि यातायात व्यवस्था में हो रही गड़बड़ियों को लेकर आजसू गंभीर है और इस पर ठोस कार्रवाई चाहती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले परसूडीह थाना के सामने वाहन जांच की व्यवस्था थी, जिसका विरोध पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया था। विधायक का कहना था कि 2 किलोमीटर के दायरे में दो स्थानों पर जांच केंद्र नहीं होना चाहिए। इसके बाद परसूडीह थाना के सामने से जांच हटाई गई, लेकिन इसे दूर ले जाने के बजाय केवल 500 मीटर के अंदर ही चार नए जांच केंद्र बना दिए गए, जो नियमों के विपरीत है।
आजसू की मुख्य मांगें:
1. नियम के अनुसार 2 किलोमीटर की दूरी पर जांच केंद्र स्थापित किया जाए। टाटानगर स्टेशन के बाहरी गेट के सामने स्थित जांच केंद्र को सुंदरनगर थाना के सामने स्थानांतरित किया जाए।
2. हिंदू पर्व-त्योहारों के दिन यातायात जांच बंद रखी जाए।
3. संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने जांच होने की स्थिति में 200 मीटर के भीतर स्थित टाटा पिगमेंट के सामने जांच न हो।
4. वाहन जांच के दौरान जाम से बचाव के लिए मौके पर तैनात सिपाहियों को ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी भी दी जाए।
5. नो-एंट्री समय में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।
कन्हैया सिंह ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के साथ कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, बिमल मौर्य, ललन झा, संतोष सिंह, अरूप मल्लिक, ललित सिंह, मनोज महतो, सोनू सिंह, अभिषेक यादव, मीथलेस राय, अमित यादव, मंजीत सिंह, अरुण श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
