डिलीवरी बॉय की विशाल मेगा मार्ट के कर्मचारियों ने की पिटाई, थाने में सुनवाई न होने पर पूर्व भाजपा नेता से लगाई गुहार

SHARE:

Jamshedpur : मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 निवासी एवं बिलिंकीट कंपनी में कार्यरत डिलीवरी बॉय रवि महतो को शुक्रवार को डिमना रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास जमकर पीटा गया। घटना उस समय हुई जब रवि ने अपने ऑर्डर की डिलीवरी के दौरान मेगा मार्ट के सामने गाड़ी पार्क की और उसके टायर की हवा निकालने का विरोध किया।

क्या है मामला?

रवि महतो के अनुसार, वह डिलीवरी के लिए विशाल मेगा मार्ट के परिसर में गया था, जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी। मजबूरी में उसने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और बिल्डिंग के पांचवें माले में ऑर्डर डिलीवर करने चला गया। लौटने पर उसने देखा कि मेगा मार्ट का मैनेजर और कुछ कर्मचारी उसकी गाड़ी की हवा निकाल रहे हैं। विरोध करने पर कर्मचारियों और मैनेजर ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

थाने में दबाव, नेता से की शिकायत

रवि महतो ने घटना की शिकायत उलीडीह थाना में की, लेकिन आरोप है कि विशाल मेगा मार्ट के प्रबंधन द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज कराने के लिए दबाव डाला जा रहा था। रवि का कहना है कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही थी।

पूर्व भाजपा नेता ने की हस्तक्षेप

मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाना प्रभारी से बात की और मेगा मार्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर उचित कार्रवाई का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्दोष डिलीवरी कर्मी के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment