Jamshedpur :सिंहभूम डाक विभाग की ओर से बुधवार को बिष्टुपुर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में दीन दयाल स्पर्श योजना-2025 के तहत छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। डाक टिकट संग्रह जैसे रचनात्मक शौक को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हुई इस परीक्षा में कुल 141 छात्रों ने भाग लिया।
भाग लेने वाले विद्यार्थियों में वैली व्यू स्कूल के 21, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के 13, साकची गर्ल्स हाई स्कूल, कार्मेल जूनियर कॉलेज, टैगोर अकादमी, रामकृष्ण मिशन स्कूल और तारापोर स्कूल के एक-एक छात्र, भारतीय मॉडल मिडिल स्कूल के 8, ज्ञान गंगा स्कूल के 21, सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल के 38 तथा श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के 35 छात्र शामिल थे।
इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों के डाक इतिहास, टिकट संग्रह और डाक जागरूकता से जुड़े ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। योजना के तहत, सर्कल स्तर से प्रत्येक कक्षा (6 से 9) के 10 विद्यार्थियों को ₹6000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
सिंहभूम मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह ने बताया कि “इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में डाक टिकट संग्रह की रुचि को बढ़ावा देना और इसे एक शिक्षाप्रद शौक के रूप में स्थापित करना है।” उन्होंने कहा कि झारखंड डाक परिमंडल द्वारा हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन कर छात्रों में रचनात्मकता और ज्ञानवर्धन को प्रोत्साहित किया जाता
