जमशेदपुर, 30 जुलाई 2025
पूर्वी सिंहभूम जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने की।
इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री भगीरथ प्रसाद, डीटीओ श्री धनंजय, एसडीएम घाटशिला श्री सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम श्री गौतम कुमार, एसडीपीओ घाटशिला श्री अजीत कुजूर सहित कई विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
NDPS एक्ट के तहत मामलों की समीक्षा
बैठक में NDPS एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी, प्रसंस्करण और बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर चर्चा हुई।
उपायुक्त ने कहा कि ड्रग्स के सेवन और अवैध व्यापार को रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागों को सामंजस्य बनाकर कार्य करना होगा।
मेडिकल स्टोर्स व फार्मेसियों पर कड़ी नजर
प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स के गलत उपयोग को रोकने के लिए मेडिकल स्टोर्स और डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर को फार्मेसी संचालकों के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों को निर्देशित किया कि ड्रग्स सप्लाई पेडलर की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल ठोस कार्रवाई करें।
स्कूलों व कॉलेजों में नशामुक्ति पर कार्यशालाएं
बैठक में यह भी तय हुआ कि स्कूलों (कक्षा 9-12) और कॉलेजों में नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता कार्यशालाएं चलाई जाएंगी। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर योजनाबद्ध अभियान चलाया जाएगा।
काउंसिलिंग और पुनर्वास पर बल
स्वास्थ्य विभाग के मनोचिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि वे नशा पीड़ित परिवारों की नियमित काउंसिलिंग करें और जरूरतमंदों को पुनर्वास केंद्रों से जोड़ें। साथ ही, उन्हें सरकारी योजनाओं और स्वरोजगार से जोड़ने की भी बात कही गई।
आमजन से अपील
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की ड्रग्स की अवैध गतिविधि, सेवन या परिवहन की जानकारी हो, तो टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम 0657-2431028 पर सूचना दें।
बैठक में शामिल रहे अधिकारी
इस बैठक में नगर निकाय के सहायक नगर आयुक्त, ड्रग इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर, व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
