शिक्षकों के शैक्षणिक विकास और कक्षा कक्ष में
Dhanbad डीएवी मॉडल स्कूल, सीएफआरआई धनबाद में तीन दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला का सफल समापन 19 फरवरी 2025 को हुआ। यह कार्यशाला हिंदी, संस्कृत और वाणिज्य संकाय के शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता और कक्षा शिक्षण में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीएवी सीएमसी, दिल्ली के तत्वावधान में हुआ, जिसमें जोन-ई के विभिन्न डीएवी पब्लिक स्कूलों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण समन्वयक और क्लस्टर प्रमुख श्रीमती प्रज्ञा सिंह, प्रिंसिपल डीएवी बिष्टुपुर, जमशेदपुर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यशाला की सफलता में मेजबान स्कूल की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आठ डीएवी स्कूलों के शिक्षकों ने किया सहभागिता
इस कार्यशाला में जोन-ई के आठ प्रमुख डीएवी स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
डीएवी मॉडल स्कूल, सीएफआरआई धनबाद (मेजबान)
डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर, जमशेदपुर
डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा
डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा
डीएवी पब्लिक स्कूल, नोआमुंडी
डीएवी पब्लिक स्कूल, महुदा
डीएवी पब्लिक स्कूल, बरोरा
डीएवी पब्लिक स्कूल, सिजुआ
कार्यशाला का उद्देश्य: तनावमुक्त और आत्मविश्वासपूर्ण शिक्षण वातावरण
समापन समारोह के दौरान डीएवी मॉडल स्कूल, सीएफआरआई धनबाद की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला ने शिक्षकों को अपनी शिक्षण पद्धति को अधिक प्रभावी और विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा, “कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कक्षा कक्ष को खुशनुमा और पठन-पाठन योग्य वातावरण बनाना है, जिससे छात्र तनावमुक्त रह सकें और उनका आत्मविश्वास बढ़े। यह नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत अत्यंत आवश्यक है।”
डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा के प्राचार्य श्री अनुज कुमार मिश्रा ने शिक्षकों को विषय में सतत अध्ययन करने और आत्मविश्वास विकसित करने पर जोर दिया, ताकि विद्यार्थियों में विषय ज्ञान का समुचित संचार हो सके।
अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स ने दी शिक्षण की बारीकियां
इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों के मास्टर ट्रेनर्स ने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों और कक्षा प्रबंधन के गुर सिखाए। चाईबासा के वरिष्ठ शिक्षक श्री एस. बी. सिंह, जो इस कार्यशाला के सबसे अनुभवी प्रशिक्षक रहे, उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण की बारीकियों से अवगत कराया और कक्षा में आने वाली चुनौतियों के समाधान बताए।
समापन समारोह में प्राचार्यों ने साझा किए विचार
समापन समारोह के अवसर पर अन्य विद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
श्रीमती चंद्रानी बनर्जी, प्राचार्या, डीएवी पब्लिक स्कूल, सिजुआ
श्री राकेश शर्मा, प्राचार्य, डीएवी पब्लिक स्कूल, बरोरा
श्री आशीष मंडल, प्राचार्य, डीएवी पब्लिक स्कूल, महुदा
सभी ने कार्यशाला की सफलता पर प्रसन्नता जताई और उम्मीद की कि यहां प्राप्त ज्ञान और अनुभव से शिक्षक अपने कक्षा शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।