बाल विवाह और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ बच्चों को किया गया जागरूक

SHARE:

Jamshedpur : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (JHALSA) के निर्देशानुसार, शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DALSA), जमशेदपुर द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में लीगल लिट्रेसी क्लब के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य बाल विवाह और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रति छात्रों को कानूनी और सामाजिक रूप से जागरूक बनाना था।

डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा श्री अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में यह कार्यक्रम संचालित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि कैसे बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाइयों का सेवन करना, नशे के लिए दवाओं का दुरुपयोग (जैसे- नींद की गोलियां, सिरप, दर्दनाशक आदि) गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। साथ ही उन्हें Narcotics Control Bureau का ईमेल (ncb.hqur@gov.in) और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन (1800 599 0019) की जानकारी दी गई, ताकि छात्र स्वयं या दूसरों की मदद कर सकें।

बाल विवाह निषेध पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं को बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत अवैध है। शिकायत के लिए 1098, 15100, 100/112, या नजदीकी थाना, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट और चाइल्ड वेलफेयर कमिटी से संपर्क किया जा सकता है।

सुंदरनगर कस्तूरबा विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यान, संवाद और प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किए गए, जिससे छात्राओं ने बाल विवाह और नशा उन्मूलन से जुड़े कानूनी पहलुओं को गहराई से समझा।

उपस्थित पीएलवी (Para Legal Volunteers):
अरुण रजक, ग्लोरिया पूर्ति, जयन्तो नंदी, शंकर गोराई, सूरज कुमार, बालेश्वर दास सहित कई लीगल वालंटियर्स ने सक्रिय भूमिका निभाई।

जिन विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए:

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय: पोटका, पटमदा, कारणडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, चाकुलिया, डुमरिया, मुसाबनी

टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल, बहरागोड़ा

हिलटॉप स्कूल, जमशेदपुर

पीपुल्स एकेडमी स्कूल, बाराद्वारी

भारत सेवा आश्रम संघ स्कूल, सोनारी

सेंट जोसेफ हाई स्कूल, गोलमुरी

डीसीएम एसओई बीपीएम, बर्मामाइंस

जमशेदपुर गर्ल्स हाई स्कूल

जेसी हाई स्कूल, घाटशिला

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर

मोनियल पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर

सिधु कान्हू शिक्षा निकेतन, मानगो


कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने सहभागिता दिखाई। आयोजन को विधिक शिक्षा और सामाजिक चेतना के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण माना गया।

Leave a Comment

और पढ़ें