दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान, 200 करोड़ की परियोजना का मंत्री ने किया निरीक्षण

SHARE:

Saraikela : झारखंड के पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुदीप्तो कुमार सोनू दामा ने रविवार को दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा किया और वहां चल रही 200 करोड़ रुपये की मेगा पर्यटन परियोजना का निरीक्षण किया। दलमा की खूबसूरती को देखकर मंत्री प्रफुल्लित नजर आए। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य ईको सेंसेटिव जोन में पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित करना है।



इस परियोजना के तहत कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसमें 500 स्क्वायर फीट में रोपवे का निर्माण, हाईटेक पार्किंग सुविधा, हिल टॉप और पिंडराबेड़ा क्षेत्र का कायाकल्प शामिल है। पर्यटकों के रोमांच को बढ़ाने के लिए बिहार के राजगीर की तर्ज पर एक 200 फीट लंबा ग्लास ब्रिज भी बनाया जाएगा। साथ ही मल्टी प्लेस गेस्ट हाउस और एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी ढांचे भी खड़े किए जा रहे हैं।



पर्यटन मंत्री ने कहा कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, जो जमशेदपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, हर साल करीब 60 हजार पर्यटकों को आकर्षित करती है। इस परियोजना के पूरा होने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों की आजीविका भी मजबूत होगी।



मंत्री ने कहा कि हाथी एक घुमक्कड़ प्राणी है और दलमा आश्रयणी में उसके लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वन विभाग इस पर कार्यरत है। सरकार जहां पर्यटन को प्रोत्साहित कर रही है, वहीं वन्य जीवों और जंगलों के संरक्षण को भी प्राथमिकता दे रही है।



निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दलमा के ऊपर स्थित शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, गेस्ट हाउस, चेकनाका कॉटेज, और सीढ़ियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इन स्थलों पर लॉजिंग, फूडिंग और सफारी की सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें