वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहन, सीएसआईआर–एनएमएल में स्कूली छात्रों का शैक्षिक भ्रमण

SHARE:

Jamshedpur : सीएसआईआर–राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) ने 8 अगस्त 2025 को स्कूली छात्रों और शिक्षकों के लिए एक विशेष प्रयोगशाला भ्रमण का आयोजन किया। यह पहल सीएसआईआर–जिज्ञासा वर्चुअल लैबोरेटरी परियोजना के तहत की गई, जिसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और अनुसंधान के प्रति रुचि विकसित करना है।

इस अवसर पर गोविंद विद्यालय, तमूलिया, जमशेदपुर के 48 छात्र और 2 शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधुरी के स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने बीते 75 वर्षों में एनएमएल के देश के औद्योगिक और वैज्ञानिक विकास में योगदान पर प्रकाश डाला।

इसके बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनीमेष जना (आईएमडीसी) ने एनएमएल के अनुसंधान कार्यों, तकनीकी प्रगतियों और जिज्ञासा कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को प्रयोगशालाओं की वास्तविक कार्यप्रणाली और आधुनिक अनुसंधान उपकरणों से परिचित कराने का अनूठा अवसर प्रदान करता है।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने अनुप्रयुक्त एवं विश्लेषणात्मक रसायन विभाग, क्रिप परीक्षण सुविधाएं, धातुओं की अ-विनाशी जाँच, ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग, पीतल गलन इकाई और “डू-इट-योरसेल्फ” (DIY) किट्स के प्रदर्शन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक छायाचित्र सत्र के साथ हुआ। प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों ने इसे एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया, जिसने उन्हें विज्ञान और तकनीक की गहराई को नजदीक से समझने का मौका दिया।

Leave a Comment