आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण संपन्न

SHARE:

जमशेदपुर: जिला आयुष समिति, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में 28 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक सिविल सर्जन सभागार, जमशेदपुर में आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में कुष्ठ रोग की शीघ्र पहचान, प्रभावी उपचार और पुनर्वास पर विशेष रूप से फोकस किया गया।

जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग के लक्षण, प्रकार, उपचार पद्धति, दिव्यांगता की रोकथाम, और चिकित्सीय पुनर्वास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. मृत्युंजय धवडिया, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने कहा कुष्ठ रोग का शीघ्र पहचान और समय पर इलाज करवाने से दिव्यांगता से बचाव संभव है। एमडीटी दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है।”

डॉ. राजीव लोचन महतो ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 अप्रैल 2025 से चिन्हित सभी नए कुष्ठ रोगियों को Food Supplements for Patients योजना के अंतर्गत ₹500 प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता दी जा रही है।

PB (Paucibacillary) रोगियों को ₹3000/-

MB (Multibacillary) रोगियों को ₹6000/-
राशि सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जा रही है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जागरूकता, क्षमतावर्धन और प्राथमिक स्तर पर रोग नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Leave a Comment