सीपी समिति मध्य विद्यालय प्रबंधन समिति का विस्तार, पदाधिकारियों ने ली पद व प्रतिष्ठा की शपथ

SHARE:

जमशेदपुर | संवाददाता
केबुल बस्ती स्थित सीपी समिति मध्य विद्यालय प्रबंधन समिति का विस्तार कार्यक्रम बुधवार को हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। नव-निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित नई कार्यकारिणी को विधायक पूर्णिमा साहू एवं भूपेंद्र लोधी (चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, आरकेएफएल) ने पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती के चित्र के समक्ष कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

विधायक पूर्णिमा साहू ने अपने संबोधन में विद्यालय को समाज की ऐतिहासिक विरासत बताते हुए कहा, “इस विद्यालय की नींव हमारे पूर्वजों ने अपने खून-पसीने से रखी थी। यह संस्था समाज के लिए शिक्षा का पवित्र धाम है, जिसकी गरिमा को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।”

विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र लोधी ने कहा कि “एक शिक्षित समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव रख सकता है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर हम एक सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।”

विद्यालय के संरक्षक खेमलाल चौधरी ने बताया कि यहां से पढ़कर निकले कई विद्यार्थी आज डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी एवं समाज के प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने शिक्षा और समाज के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश कुमार ने समाज द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “समाज के पढ़े-लिखे युवाओं को भी आगे आना चाहिए, ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत अक्षुण्ण बनी रहे। पढ़ाई के बाद समाज से दूर हो जाना, हमारी जड़ों से कटने जैसा है।”

समिति के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने किया तथा स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया।


सीपी समिति मध्य विद्यालय प्रबंधन समिति – कार्यकारिणी संरचना

संरक्षक: पूर्णिमा साहू (विधायक), खेमलाल चौधरी
अध्यक्ष: दिनेश कुमार
उपाध्यक्ष: जगदेव साहू, रामनरेश साहू, सालिक दास देवांगन, मोहन कुमार, अशोक सिंह, जेशफ लाल देवांगन
महासचिव: परमानंद कौशल
सचिव: वीरेंद्र कुमार ‘टीनू’
विद्यालय सचिव: रेमन कुमार
सह सचिव: खेमलाल साहू, अजय साहू, धनेश्वर प्रसाद, उत्तम चौधरी, छगन साहू
कोषाध्यक्ष: संतोष कुमार
अंकेक्षक: राकेश कुमार साहू
कार्यकारिणी सदस्य:
कामेश्वर साहू, रूपचंद देवांगन, गिरधारी लाल, सुकृत दास, लालू राम साहू, शिव कुमार सिन्हा, त्रिवेणी कुमार, आकाश साहू, दिनेश कुमार साहू, धर्मेंद्र साहू, टीकाराम साहू, बृजलाल, दिनेश कुमार, राजू बाड़दे, प्रकाश दास, दिनेश साहू (अधिवक्ता), सत्येंद्र कुमार, मदन साहू, मिठू यादव, हेमंत कुमार साहू, देवेंद्र कुमार साहू ‘संदीप’, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल कलवार

सलाहकार मंडल:
लखनलाल साहू, रामप्रकाश साहू, हरिचरण साहू, डॉ. जे. के. देवांगन, मणिलाल साहू, बाहरलाल साह, गोविंद सिन्हा

इस कार्यक्रम में विभिन्न समाज व संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्रियों को भी सम्मानित किया गया। सामाजिक प्रमुखों में तुकाराम साहू, जया साहू, लक्ष्मी साहू, जमुना निषाद, सुरेंद्र लाल साहू, रवि शंकर दुबे, सोनिया साहू, कांता सिंह, अजय साहू, मोहन साहू, शंकर लाल देवांगन, अम्बे ठाकुर समेत सैकड़ों प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Comment