चांडिल (सरायकेला-खरसावां): जिले के कपाली ओपी पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गो-तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने डोबो रोड के समीप घेराबंदी कर बोलेरो वाहन (नंबर JH05G1410) को रोका, जिसमें अवैध रूप से छह मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर फरार हो गए।

बरामद मवेशियों को सुरक्षित रूप से स्थानीय गौशाला भेज दिया गया है। कपाली पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों में संतोष देखा जा रहा है, वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मवेशी तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
