गोलमुरी फ्लैट में धर्मांतरण का मामला, 70 लोग हिरासत में

SHARE:

जमशेदपुर। शहर के गोलमुरी फ्लैट (जीएफ-1) में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, तीन फ्लैट में क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े करीब 70 लोग मौजूद थे, जो आसपास के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, वहां प्रार्थना सभा (प्रेयर मीटिंग) हो रही थी और महिलाओं का एक दल इलाके में घूमकर लोगों को यह कह रहा था कि क्रिश्चियन धर्म अपनाने से उनका दुख दूर हो जाएगा।

स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने गोलमुरी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को थाने ले गई। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और धर्म परिवर्तन की कोशिशों की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा है कि पश्चिम सिंहभूम, राजखरसावां, सोनारी सहित कई इलाकों से महिलाओं को यहां लाया गया था। रविवार को एक बड़ी प्रार्थना सभा की योजना थी, जिसमें धर्मांतरण कराने की तैयारी थी।

गोलमुरी जीएफ-1 फ्लैट टाटा स्टील का है और इसे शादी समारोह के नाम पर टेंपरेरी अलॉटमेंट के तहत लिया गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment