IndiaPakistanTensions : सीमावर्ती जिलों में सेवा का अवसर मांगा, 200 कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार: आनन्द बिहारी दुबे

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने देश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी भूमिका को विस्तार देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यह आग्रह किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सेवा हेतु पार्टी के 200 से अधिक अनुशासित एवं प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस के अंतर्गत प्रशिक्षित कर जनहित में सेवा का अवसर दिया जाए।



दुबे ने उपायुक्त को सौंपे पत्र में देश की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति, विशेषकर भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे समय में नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक हो गई है। उन्होंने कहा, “यह हर जागरूक नागरिक का नैतिक दायित्व है कि वह राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे।”



दुबे ने बताया कि जिला कांग्रेस के पास ऐसे 200 से अधिक समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिन्हें सिविल डिफेंस के माध्यम से अल्पकालीन प्रशिक्षण देकर प्राकृतिक आपदा, प्राथमिक चिकित्सा, राहत वितरण, बचाव कार्य जैसे क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका के लिए सक्षम बनाया जा सकता है।



उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान कर राष्ट्रसेवा हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कहा, देश सर्वोपरि है, राष्ट्र सर्वोपरि है — यही हमारी प्रेरणा है।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे। इस पहल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और सभी ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कदम की आशा जताई।

Leave a Comment