Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग शुल्क में की गई अनावश्यक बढ़ोतरी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। यह आंदोलन जिला अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में जनहित को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन निदेशक के माध्यम से दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डेनरीच के महाप्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें शुल्क वृद्धि को अविलंब वापस लेने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि पार्किंग शुल्क में की गई यह बढ़ोतरी आम जनता पर अतिरिक्त बोझ है, जिसे किसी प्रकार से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन परिसर के ड्रॉपिंग लेन में भी शुल्क वसूला जा रहा है, जबकि रेलवे नियमों के अनुसार यह सेवा 10 मिनट तक निशुल्क होनी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान जब यह विषय रेलवे प्रशासन के समक्ष उठाया गया, तो उन्हें बताया गया कि दो दिनों के भीतर बायोमेट्रिक मशीन की स्थापना कर दी जाएगी, जिससे यात्रियों को ड्रॉपिंग लेन में 10 मिनट तक फ्री एंट्री की सुविधा मिलेगी।
इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष को स्थानीय नागरिकों, ऑटो चालकों और रेलवे कर्मचारियों से शिकायत प्राप्त हुई कि ऑटो चालकों से ₹18 की जगह ₹36 और कर्मचारियों से ₹60 की जगह ₹300 मासिक शुल्क वसूला जा रहा है, जो पूर्णतः अनुचित है।
जिलाध्यक्ष ने यह भी मांग रखी कि स्टेशन परिसर में शुल्क दरें एवं समय सीमा स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएं और एक जांच समिति गठित की जाए, जिसमें रेल अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हों।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “जब-जब जनता के हितों पर कुठाराघात होगा, कांग्रेस सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करेगी।”
इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से:
आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्र, राजनारायण यादव, के.के. शुक्ल, अमरजीत नाथ मिश्र, अपर्णा गुहा, नारायण डे, राजेन्द्र सिंह, रविंद्र मौर्या, प्रमोद मिश्रा, राजा ओझा, सन्नी सिंह, नलिनी कुमार, सचिन कुमार सिंह, अनिल सिंह, अजय कुमार, रंजीत सिंह, राजकुमार वर्मा, सुशील घोष, ज्योति मिश्र, रंजन सिंह, गौरव कुमार मिश्र, संजय सिंह आज़ाद आदि शामिल रहे।
