जमशेदपुर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कहा – “नेशनल हेराल्ड पर कार्रवाई लोकतंत्र के खिलाफ”
Jamshedpur:झारखंड में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमशेदपुर स्थित GST कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह आंदोलन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में किया गया।
—
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पर जताई आपत्ति
कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं पर आरोप पत्र दाखिल किया जाना पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है और विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश है।
—
नेहरू द्वारा स्थापित अखबार को बताया राष्ट्र की आवाज
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित ‘नेशनल हेराल्ड’ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक अहम कड़ी रहा है। यह अखबार हमेशा से न्याय, स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करता आया है, और आज उस संस्था को निशाना बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
—
महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया मांग पत्र
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी आयुक्त को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग पर आपत्ति जताते हुए इस विषय पर संज्ञान लेने की मांग की गई।
—
प्रदर्शन में शामिल हुए कई कांग्रेस नेता
इस विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के साथ-साथ प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, के.के. शुक्ला, धर्मेन्द्र सोनकर, राजकिशोर यादव, राकेश साहू, संजय यादव, शफी अहमद खान, अरुण कुमार सिंह, रंजीत सिंह, फरहत बेगम, राजनारायण यादव, संजय सिंह आज़ाद सहित दर्जनों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—
