Guaa : जगन्नाथपुर के विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक श्री सोनाराम सिंकु ने क्षेत्र के बीमार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने के लिए टीएमएच जमशेदपुर और नोवामुंडी अस्पताल का दौरा किया।
उन्होंने कुम्हार टोली के वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश प्रजापति, बड़ाजामदा-नयागांव के नरेश बारीक तथा लखनसाई से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान विधायक सिंकु ने सीएमओ, नोवामुंडी को निर्देश दिया कि मरीजों को हरसंभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
विधायक के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप प्रधान, रघुनाथ राउत, मोहम्मद जावेद, विश्वकर्मा दास, विलास प्रजापति, हसलुद्दीन खान, सूरज मुखी, दानिश हुसैन, मामूर प्रेम किशोर प्रजापति और राम दास भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस की ताकत हैं, और उनके स्वास्थ्य की देखभाल संगठन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
