जमशेदपुर में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज, मण्डल अध्यक्षों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

SHARE:

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी और विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश मिश्रा एवं पूर्व सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू उपस्थित रहे।

बैठक में जिले के विभिन्न प्रखण्ड एवं मण्डल अध्यक्षों को संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री बेदी ने कहा कि “कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। झारखंड में भी पंचायत, वार्ड और मोहल्ला स्तर तक संगठन मजबूत करने की दिशा में यह अभियान निर्णायक साबित होगा।”

उन्होंने कहा कि सभी प्रखण्ड एवं मण्डल अध्यक्ष डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं। शीघ्र ही सभी मण्डल अध्यक्ष झारखंड कांग्रेस ऐप से क्यूआर कोड के माध्यम से जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि जहां पंचायत है, वहां पंचायत कांग्रेस कमिटी, और जहां नगर निकाय क्षेत्र है, वहां वार्ड कमिटी का गठन करें। अन्य क्षेत्रों में मोहल्ला कांग्रेस कमिटी की संरचना की जाए।

डॉ. प्रदीप बलमुचू ने अपने संबोधन में कहा कि “स्थानीय स्तर पर मजबूत संगठन ही कांग्रेस को जनमानस से जोड़ेगा। सभी अध्यक्ष संगठन की गरिमा बनाए रखते हुए जिम्मेदारी निभाएं।”

जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने सभी नव नियुक्त अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में निरंतर जनसंपर्क करें, जनसमस्याओं को चिन्हित करें और संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपें। उन्होंने कहा कि “जरूरत पड़ने पर धरना, प्रदर्शन और घेराव किया जाए। जिला कांग्रेस कमिटी जनसमस्याओं पर सरकार से सीधी बात करेगी।”

बैठक में विभिन्न प्रखण्ड पर्यवेक्षकों एवं संगठन प्रभारियों की उपस्थिति में 45 से अधिक मण्डल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर संजय सिंह आज़ाद ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें