हाइवा में लगी आग से हाईवे पर मचा हड़कंप
Chandil : शनिवार दोपहर करीब 1 बजे झारखंड के रांची-टाटा नेशनल हाईवे 33 पर एक बड़ा हादसा हुआ। चांडिल थाना क्षेत्र में कोयला लदा हाइवा अचानक धू-धू कर जलने लगा, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते हाइवा आग की लपटों में घिर गया और जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया।
चालक ने कूदकर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस घटना के बाद टाटा-रांची मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया।
रेलवे यार्ड से निकला था हाइवा, ओवरब्रिज के पास लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, हाइवा चांडिल स्टेशन के रेलवे यार्ड से कोयला लेकर कांड्रा की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन चांडिल गोलचक्कर के ओवरब्रिज के पास पहुंचा, अचानक उसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
हाइवा मालिक का नाम आया सामने, दमकल ने आग पर पाया काबू
हाइवा के मालिक का नाम मृत्युंजय सोनी उर्फ नुनकू बताया जा रहा है, जो चांडिल डैम रोड स्थित आदर्श कॉलोनी का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
