मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री संग की उच्च स्तरीय बैठक

SHARE:

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ राज्य में कोयला खनन से प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े अहम मुद्दों पर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में स्थानीय लोगों की समस्याओं, पर्यावरणीय प्रभाव, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि खनन कार्य संपन्न हो जाने के बाद जमीन रैयत को वापस मिलनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के पुनर्वास, रोजगार उपलब्धता, पर्यावरणीय संतुलन और आधारभूत संरचना के विकास की जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर सुनिश्चित करनी होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए ठोस पुनर्वास नीति बनाई जानी चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों का विस्थापन सिर्फ कागजों तक सीमित न रह जाए, बल्कि उन्हें स्थायी समाधान मिले।

बैठक के बाद संकेत मिले हैं कि राज्य और केंद्र मिलकर खनन प्रभावित इलाकों में नई विकास योजनाओं पर काम करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें