साहिबगंज: जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने शनिवार को मालदा (पश्चिम बंगाल) का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विशिष्ट और अति विशिष्ट चिकित्सकों के साथ बैठक कर साहिबगंज सदर अस्पताल में उनके सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की। जहां सीएस डॉ. पासवान ने आईएमए मालदा के अध्यक्ष डॉ. पी. के. मजी, सचिव डॉ. अभिजीत मिश्रा तथा उपाध्यक्ष डॉ. शशि गुप्ता से भेंट की। उधर बैठक में यह विषय सामने आया कि किस प्रकार विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक साहिबगंज सदर अस्पताल से जुड़े, ताकि जिले के मरीजों को घर के नज़दीक ही बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके। उधर चर्चा के दौरान यह सहमति बनी कि हृदय रोग (कार्डियोलॉजी), स्त्री एवं प्रसूति रोग (गायनेकोलॉजी), शिशु रोग (पीडियाट्रिक्स), अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक्स), न्यूरोलॉजी, रेडियोलॉजी, यूरोलॉजी, ईएनटी, नेत्र रोग, त्वचा रोग तथा अन्य सुपर स्पेशियलिटी विभागों के चिकित्सकों की सेवाएं साहिबगंज में उपलब्ध कराई जाएंगी। जहां इस पहल में उनके साथ डॉ. मुकेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल साहिबगंज भी शामिल रहे। वही सीएस डॉ. पासवान ने कहा कि डॉ. मुकेश की विशेषज्ञता और समर्पण जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मूल्यवान योगदान है और इस सहयोगात्मक पहल को आगे बढ़ाने में उनकी उपस्थिति महत्त्वपूर्ण रही। वही आईएमए पदाधिकारियों ने इस पहल को सराहनीय बताया और संगठनात्मक स्तर पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मालदा के चिकित्सक समुदाय को साहिबगंज आने और अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कदम से साहिबगंज और मालदा के बीच स्वास्थ्य सहयोग की एक नई कड़ी स्थापित होगी। वही सिविल सर्जन डॉ. पासवान ने कहा कि बाहरी सहयोग से साहिबगंज जिले में उच्च स्तरीय उपचार व्यवस्था खड़ी करने में मदद मिलेगी। वही गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, जटिल प्रसूति स्थितियां, बच्चों के विशेष रोग, मस्तिष्क और नसों की बीमारियां तथा अन्य जटिल अवस्थाओं का उपचार अब स्थानीय स्तर पर ही संभव होगा। इससे मरीजों और उनके परिजनों को लंबी दूरी तय करने और अनावश्यक आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी। उधर इस पहल को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण और क्षेत्रीय सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।
