साहिबगंज में हुआ सिटी मॉल का शुभारंभ, सस्ते दर पर उपलब्ध होगा सभी प्रकार के वस्त्र और घरेलू सामान

SHARE:

साहिबगंज: नगर के टीजी रोड स्थित सिटी माॅल का शुभारंभ शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर मां बायसी की भक्तिन माई, सिटी मॉल के प्रबंधक के पिता बद्री प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व सिटी माॅल काम्प्लेक्स के प्रबंधक मृणाल आनंद ने बताया कि सीटी मॉल के उद्घाटन से साहिबगंज नगर के आम लोगों को बहुत अधिक फायदा होगा क्योंकि यहां बहुत ही कम दर पर दैनिक उपयोग की सामग्री वस्त्र जिसमें महिला पुरुष और बच्चों के वस्त्र शामिल हैं उपलब्ध कराया गया है। आगे उन्होंने कहा कि हम लोगों की एक सोच थी की शहर के आमलोगों तक सुविधाजनक रूप से और सस्ते दरों पर सामान को उपलब्ध कराना। वही शुभारम्भ को लेकर नगर के महिला व पुरूषो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस अवसर पर श्री बद्री प्रसाद, मृणाल आनंद, डॉ. रणविजय कुमार, बोदी सिन्हा, डॉ. विजय, डॉ. सुरेंद्रनाथ तिवारी, आनंद, अमित कुमार, मनीष दुबे, सिटी स्टाइल के विशाल, अमृत सिंह, दीपेंदु बिस्वास, निश्चल उपाध्याय, उज्ज्वल सिंन्हा सहित शहर के समाजसेवी उपस्थित थे।

Leave a Comment