Jamshedpur : जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को सीआईआई-यंग इंडियंस ने एक शानदार बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली को टाटा स्टील के सेफ्टी चीफ नीरज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली में शहर के विभिन्न संगठनों और समूहों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इनमें राइडर्स क्लब, रोड मेल्टर्स, रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल क्लब, सिविल डिफेंस, एसई रेलवे के सदस्य और एक्सआईटीई गहमरिया के छात्र शामिल थे। रैली में सीआईआई-यंग इंडियंस के जमशेदपुर चेयरमैन कौशिक मोदी, को-चेयर श्रुति झुनझुनवाला, रोड सेफ्टी चेयर साक्षी अग्रवाल और अन्य प्रमुख सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय में सड़क सुरक्षा को लेकर नई सोच और जिम्मेदारी को बढ़ावा दिया।
बाइक रैली का रूट और समापन
रैली की शुरुआत सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से हुई और यह सर्किट हाउस एरिया गोल चक्कर, बिष्टुपुर गोल चक्कर, वोल्टास बिल्डिंग सर्किल, सरदार पटेल चौक होते हुए रीगल सर्किल (गोपाल मैदान गोल चक्कर) तक गई। इस दौरान, बाइकर्स ने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और नियमों का पालन करने की अपील की। रैली का समापन सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास हुआ। सीआईआई-यंग इंडियंस का यह आयोजन सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए स्थानीय समुदाय को प्रेरित करने का एक सफल प्रयास था।